नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के कंझावला में हुई घटना को लेकर मंगलवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से गृह मंत्रालय में मुलाकात की। बता दें कि सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से कंझावला में हुई घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी और इसके लिए दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।
दिल्ली के कंझावला में एक लड़की को कार से कई किलोमीटर तक घसीटने और उसमें लड़की की मौत हो जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसी मामले की स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार संजय अरोड़ा द्वारा गृह सचिव को पूरी घटना से अवगत कराया गया है। इसके साथ ही जांच की प्रगति और सामने आए नए तथ्यों को लेकर भी जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थानाक्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। इसमें शराब के नशे और नए साल के जश्न में डूबे युवा टक्कर के बाद कार में फंसी स्कूटी सवार युवती को घसीटते रहे। इससे लड़की की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी