नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बुधवार को एक फ्लैट में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिसमे से एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, आग लगने की घटना किशनगढ़ थाना के सनी बाजार रोड स्थित नंद भवन नामक बिल्डिंग की है। यहां पर किराए पर रहने वाले परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आ गए। पुलिस ने सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बिल्डिंग में कैसे आग लगी है, अभी इसका पता नहीं चला है। हादसे के बाद से आस-पास के लोग सदमे में हैं।
बता दें कि पुलिस को तड़के करीब 3.30 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। मकान के चौथी मंजिल में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते आग पर काबू पा लिया। हादसे का शिकार हुए लोगों को सफदरजंग और एम्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए इस हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि किशनगंज थाना के अंतर्गत शनि बाजार रोड पर तड़के करीब 3.30 बजे एक घर में आग की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद एसएचओ, पीसीआर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और चौथे मंजिल से एक किराएदार और परिवार के चार अन्य लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में आकाश नाम के एक लड़के की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि वहां पर रखा हुआ सिलेंडर सही-सलामत था।
–आईएएनएस
एससीएच/केआर