नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कालकाजी स्थित सर्वोदय विद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने बच्चों की शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार के प्रयासों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे आप सभी अपने बच्चों के लिए चिंतित रहते हैं, वैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आपके बच्चों के लिए उतने ही चिंतित रहते हैं, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
बच्चों के अभिभावकों भी मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी से हैरान हुए। उन्होंने सीएम के इस कदम को सराहा और कहा कि बहुत अच्छा लगा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आज स्कूल के बच्चों से मिलने आईं। एक अभिभावक ने कहा कि सीएम आतिशी ने हम लोगों से भी मुलाकात की है। अच्छा लगा कि मुख्यमंत्री हमारी समस्याओं और बच्चों के मुद्दों को समझने आईं।
सोच फाउंडेशन से जुड़ी गुलिस्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमारे पास बच्चों के लिए विभिन्न तरीके हैं, जैसे कि हम बच्चों के बीच सीखने में आ रही गैप्स को समझने और उन्हें व्यक्तिगत सत्र देने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री ने हमें यह मौका दिया कि हम सरकार के स्कूलों में जाकर बच्चों के लिए अपना इनपुट दे सकें और उनकी मदद कर सकें। सीएम आतिशी ने पेरेंट्स, टीचर और बच्चों से फीडबैक लिया। हम बहुत खुश हैं कि हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में योगदान दे पा रहे हैं।
प्रियंका नाम की एक महिला ने सीएम आतिशी की तारीफ की। बोलीं, उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा कि क्या वह स्कूल आते हैं और क्या वहां अच्छी पढ़ाई होती है? महिला ने इसके जवाब में कहा कि स्कूल में शिक्षा अच्छी होती है और मैम भी बहुत अच्छी हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/केआर