नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत के चलते लोगों की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। पानी की समस्या को लेकर अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर में लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
खानपुर में दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ भी नारेबाजी की। महिलाओं ने हाथों में खाली बाल्टी लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रदर्शन में शामिल बड़ी संख्या में महिलाओं ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने तमाम बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पिछले कई सालों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
महिलाओं ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से हालत और भी खराब हो गए हैं। अब तो कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। कई बार स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।
वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि पूरी दिल्ली में 200 टीम की तैनात की जाए और पानी के दुरुपयोग करने वालों की पहचान कर उन पर नकेल कसी जाए।
केजरीवाल सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, दिल्ली में पाइप से गाड़ी धोना, पानी की टंकी का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शन के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा। ऐसा करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट्स या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पाए जाने वाले अवैध पानी के कनेक्शन को काटने के भी निर्देश दिए गए हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी