नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो रोजाना हर घर को 20000 लीटर मुफ्त पानी देने का वादा करके सत्ता में आए थे, अपना वादा पूरा करने में विफल रहे हैं, क्योंकि कई घरों में पानी नहीं आ रहा है और जहां आ भी रहा है, वहां गंदा पानी आता है, जो ना पीने लायक है और ना नहाने लायक है।
अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के नए जलमंत्री सौरभ भारद्वाज के झूठे दावे को कि हरियाणा से यमुना में रेत खनन से पीने का पानी खराब है, की पोल अब उपराज्यपाल ने खोल कर बताया। कि दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में पानी की कमी का कारण उत्तरी दिल्ली में वजीराबाद और चंद्रावल जल उपचार संयंत्रों में जल जलाशयों की सफाई न होना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज वो व्यक्ति है जो पूर्व में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष भी थे, और कांग्रेस सरकार में मुनाफा कमाने वाले डीजेबी को इन्होंने आर्थिक संकट में डालने में भूमिका निभाई।
आगे अनिल कुमार ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि भारद्वाज जल संकट को हल करने में अपनी सरकार की विफलता और निष्क्रियता को स्वीकार करने के बजाय, दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में पानी की कमी से ध्यान हटाने के लिए दोषारोपण कर रहे हैं, ताकि टैंकर माफिया को खुलेआम कमाई कर सके जो पिछले 9 सालों से जब से केजरीवाल दिल्ली में सत्ता में आए हैं टैंकर माफिया पानी के संकट को भुनाने के लिए गरीब जानता से कमाई कर रहे हैं।
अनिल कुमार ने कहा कि दिल्लीवासी जल मंत्री सौरभ भारद्वाज से प्रदूषित यमुना की सफाई की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जब वह दो जल उपचार संयंत्रों से गाद निकलवाने में भी समर्थ नहीं है, जिससे दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में पानी की भारी कमी हो गई।
–आईएएनएस
एमजीएच/एसजीके