नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक वृद्धाश्रम केंद्र में रविवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को घटना की सूचना सुबह करीब सवा पांच बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची।
अग्निशमन अधिकारी ने कहा, आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। वहां एक वृद्धावस्था देखभाल केंद्र चलाया जा रहा था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हमने छह लोगों को मौके से बचा लिया।
स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव अभियान में दमकल कर्मियों की मदद की।
पुलिस ने कहा कि लगभग 13 घायलों को उनके द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
दमकल विभाग ने कहा कि आठ लोग फंसे हुए थे जिनमें से दो की मौत हो गई और छह को बचा लिया गया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, जबकि शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी