नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को बादली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन के पहले पदयात्रा निकाली। इसमें झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे, स्वर्गीय अहमद पटेल की बेटी मुमताज़ पटेल, राजस्थान और पंजाब के पूर्व मंत्री एवं विधायक शामिल हुए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की बदहाली और बर्बादी हुई है। यह सब केंद्र की भाजपा और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के रहते हुआ है। अब इसके खिलाफ पांच फरवरी को दिल्ली की जनता मतदान करेगी। दिल्ली की जनता बेरोजगारी, महंगाई, गंदे पानी, टूटी सड़कों, गंदगी, कूड़े के ढेरों से निजात पाने और बदलाव के लिए वोट डालेगी।
उन्होंने कहा कि प्यारी दीदी योजना के अंतर्गत कांग्रेस हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह देगी, जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा के तहत 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे और युवा उड़ान योजना के तहत कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित युवा बेरोजगारों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाकर उन्हें दिल्ली की कंपनियों, औद्योगिक यूनिटों और अन्य क्षेत्रों में पहली नौकरी पक्की कर अप्रेंटिसशिप के तहत एक वर्ष तक 8,500 रुपये देंगे।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2014 में जनता से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। जेजे क्लस्टर, अनधिकृत कॉलोनियां, पुनर्वास कॉलोनियों के लाखों लोग आज भी पीने के पानी को तरस रहे हैं और जो पानी मिल रहा है, वह गंदा आता है। झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। टूटी और गड्ढों वाली सड़कों में दुर्घटनाओं का संकट बना रहता है, ध्वस्त शिक्षा मॉडल, ध्वस्त स्वास्थ्य मॉडल के चलते अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, मशीनों का अभाव है, दवाइयां नहीं हैं, मोहल्ला क्लीनिक खुले ही नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि खतरनाक प्रदूषण के चलते सांसों का संकट है, प्रदूषण के कारण लोग बीमार हैं। लेकिन, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था नहीं है। मुफ्त 200 यूनिट बिजली की साजिश को समझना जरूरी है, क्योंकि 201 यूनिट होते ही बिल दोगुना भरना पड़ता है। कांग्रेस साफ पानी, मुफ्त बिजली, बेहतर इलाज, स्वस्थ अस्पताल, गंदगी से मुक्ति, प्रदूषण से राहत, विश्व स्तरीय विकास, युवाओं को रोजगार और महिलाओं की मदद के लिए काम करेगी।
–आईएएनएस
जीसीबी/सीबीटी