नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आरके पुरम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने सोमवार को मुनिरका के बुद्ध विहार में नुक्कड़ सभा आयोजित की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और लोगों से 5 फरवरी को भाजपा को वोट देने की अपील की।
अनिल शर्मा ने कहा कि मुनिरका में सीवर की समस्या सबसे बड़ी चुनौती है। जगह-जगह सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप की उम्मीदवार प्रमिला टोकस ने पिछले 10 साल में 100 करोड़ रुपये का फंड क्षेत्र में खर्च नहीं किया, जिसके कारण यहां का विकास नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं, तो सबसे पहले मुनिरका में सीवर की समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को सीवर बहने वाली जगहें भी दिखाई और कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना होगा।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई जगहों पर सीवर की समस्या बढ़ गई है, और दिल्ली सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। मुनिरका गांव की विधायक प्रमिला टोकस ने अपने गांव में भी सीवर को ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया है। मैं रोज यहां आकर देखता हूं कि सीवर की स्थिति बहुत खराब है।
एक सीवर दिखाते हुए उन्होंने कहा, “यह बुध विहार की एंट्री है, जो जेएनयू की तरफ जाती है। यहां सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चे स्कूल जाते समय इस गंदे पानी में फंसते हैं, और उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं।”
उन्होंने कहा कि मुनिरका गांव को 10 साल में 100 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इन पैसों से भी यहां के सीवर की स्थिति नहीं सुधारी जा सकी। मुनिरका जैसे अच्छे गांव में सीवर का पानी भरना बहुत दुख की बात है। दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि वे कहते हैं कि वे दिल्ली को पेरिस बना देंगे।
उन्होंने कहा कि अब मुनिरका के लोग अपने गांव में बदलाव लाएंगे। हम सभी मिलकर यहां की सीवर की समस्या को ठीक करेंगे और कमल खिलाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार मुनिरका में लोग मेरे भाई, बहनें, बुज़ुर्ग और युवा साथी मुझे विधायक बनाएंगे और मैं सीवर की समस्या हल करूंगा।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे