नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी लगातार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कृषक दल ने दिल्ली की बिजवासन सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। भारतीय कृषक दल ने बिजवासन से ललिता त्रिवेदी को टिकट दिया है, जो पेशे से वकील भी हैं।
भारतीय कृषक दल की उम्मीदवार ललिता त्रिवेदी ने अपनी चुनावी रणनीति के बारे में आईएएनएस से खास बातचीत की।
उन्होंने कहा कि मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और बिजवासन सीट से टिकट दिया। मैं मानती हूं कि यहां सबसे बड़ी समस्या महिलाओं की सुरक्षा है। अगर यहां की जनता मुझ पर भरोसा जताती है तो मैं महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करूंगी।
उन्होंने कहा, “मैं क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए काम करना चाहती हूं, क्योंकि कोई भी सरकार युवाओं और महिलाओं के लिए काम नहीं कर रही है और इस वजह से आज भी युवा बेरोजगार हैं। अगर मैं चुनाव जीतकर आती हूं तो सबसे पहले अपने बिजवासन विधानसभा में युवाओं के लिए काम करूंगी।”
ललिता त्रिवेदी ने अन्य उम्मीदवारों से अपनी तुलना पर कहा, “दूसरी पार्टियां सिर्फ राजनीति करती हैं, लेकिन मैं समाज में सुधार लाना चाहती हूं, इसलिए चुनाव लड़ रही हूं। एक महिला होने के नाते मैं चाहती हूं कि सबको उसके अधिकार मिलें।”
आम आदमी पार्टी ने बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने कैलाश गहलोत और कांग्रेस ने देवेंद्र सहरावत को मैदान में उतारा है। साल 2015 और 2020 में आप ने बिजवासन सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2013 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार सत प्रकाश राणा विजयी हुए थे।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होनी है।
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम