नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ताल्लुक रखने वाले और छात्रों के बीच ‘ओझा सर’ के नाम से मशहूर अवध ओझा अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। उनकी मां पेशे से वकील थीं, जबकि उनके पिता पोस्टमास्टर थे।
अवध ओझा (49) ने लखनऊ विश्वविद्यालय से साल 2000 में विधि में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी करने के लिए दिल्ली का रुख किया था। यूपीएससी परीक्षा में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने कोचिंग सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की कोचिंग देना शुरू किया। एक शिक्षक के साथ-साथ उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई।
कोचिंग सेंटर में अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों में अवध ओझा का पढ़ाने का तरीका इतना असरदार नहीं था कि छात्र उन्हें पसंद करें, लेकिन समय के साथ उनका तरीका सुधरता गया और उनकी कोचिंग की गुणवत्ता ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई। आज के समय में वह यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं और हजारों छात्रों को सफलता की दिशा में मार्गदर्शन दे चुके हैं।
यूपीएससी परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने कभी नौकरी न करने का संकल्प लिया और कोचिंग की दुनिया में कदम रखा। ओझा की शादी मंजरी ओझा से हुई और उनके तीन बेटियां – बुलबुल, गुनगुन, और पिहू हैं। साल 2005 में दिल्ली के मुखर्जी नगर में अपना पहला यूपीएससी कोचिंग सेंटर खोलने वाले ओझा की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ी। उनकी आय का साधन कोचिंग और उनका यूट्यूब चैनल है।
दिसंबर 2024 में ओझा ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला किया और राजनीति में कदम रखा। अब वह पटपड़गंज विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनके शिक्षण अनुभव और सामाजिक मीडिया पर प्रभावी उपस्थिति के कारण हर किसी की नजर उनकी राजनीतिक यात्रा पर टिकी है। देखने वाली बात होगी कि पटपड़गंज की जनता उन्हें स्वीकार करती है, या नकार देती है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे