नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी दीपक तंवर ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार लाने के लिए वह लड़ रहे हैं।
दीपक तंवर ने कहा, “मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस सीट से हम लोग भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन में दिल्ली की जनता सब कुछ समझ चुकी है और केजरीवाल सरकार से छुटकारा चाहती है।”
सांसद अरुण भारती ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी को खड़ा किया है। पहले लोकसभा चुनाव फिर झारखंड और अब दिल्ली में एनडीए के साथ मिलकर पार्टी को मजबूती दे रहे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में जो उन्होंने उम्मीदवार दिया था उसने जीत हासिल की थी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में देवली सीट पर भी अच्छा प्रत्याशी दिया गया है। उम्मीद है यहां से भी जीत हासिल होगी। हमारी पार्टी के प्रत्याशी जनता के बीच रहते हैं और धरातल पर काम करते हैं। मुझे विश्वास है कि उन्हें देवली विधानसभा सीट पर भरपूर प्यार मिलेगा।”
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और दो सीट सहयोगी दलों जदयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ा है। जदयू बुराड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है और लोजपा (रामविलास) देवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।
देवली और बुराड़ी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। जदयू और लोजपा (रामविलास) इन सीटों पर आप को कितना टक्कर दे पाती हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे