नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मध्य जिला साइबर पुलिस ने डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए से ज्यादा रकम ठग ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल, 40 चेकबुक, 33 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, 14 पैन कार्ड, 7 डिजिटल हस्ताक्षर, एक लग्जरी कार और अन्य सामान बरामद किया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि साइबर ठगों ने खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस अधिकारी बताकर उसे डराया। ठगों ने दावा किया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में हुआ है और उसे डिजिटल गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।
एक स्काइप कॉल पर फर्जी एनसीबी पहचान पत्र दिखाकर उसे डराया गया। दबाव में आकर उसने अपने बैंक खाते से 89,286 रुपए और बाद में 19.92 लाख रुपए (पर्सनल लोन) फर्जी खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस आधार पर मध्य जिला साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुलेखा जगरवार और इंस्पेक्टर संदीप पंवार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी की।
पहले आरोपी लोकेश गुप्ता को मुकुंदपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि उसने दो फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले। उसकी निशानदेही पर मनोज चौधरी, मोहित जैन, केशव कुमार और सैफ अली को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि यह एक अखिल भारतीय साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा था। ठग फर्जी फर्म बनाकर बैंक खाते खोलते थे और ठगी की रकम को कई खातों में बांटकर सफेद करते थे।
राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर इस नेटवर्क से जुड़ी 473 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली के 24 मामले शामिल हैं। पुलिस ने लोगों से अनजान कॉल्स और लिंक पर भरोसा न करने की अपील की है। फिलहाल जांच जारी है।
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी