नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के दयालपुर बाजार इलाके में 15 फरवरी की शाम को लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस ने कहा कि एक कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हो गए।
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों की पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल करमबीर के रूप में हुई है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा, तलाशी अभियान जारी है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने के संबंध में 15 फरवरी को शाम 5:26 बजे एक कॉल प्राप्त हुई थी।
गर्ग ने कहा, “कम से कम 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो रात 9 बजे तक आग पर काबू पाने में कामयाब रहीं।”
गर्ग ने आगे कहा कि आग ने दो पेंट और केमिकल गोदामों और आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
गर्ग ने कहा, “शुक्रवार सुबह तक 11 शवों को निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया।”
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।”
–आईएएनएस
सीबीटी/