नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली में सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी निवासी बेघर होने के दर्द से गुजर रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने उनके घरों को तोड़ दिया है। राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार इलाके के अपने हालिया दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जहां प्रशासन की ओर से कई लोगों के घर गिरा दिए गए थे। राहुल गांधी के इस दावे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसको लेकर कहा कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी तोड़े जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 15 दिन का अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ी वालों से संवाद और कानूनी मदद के लिए चर्चा कांग्रेस पार्टी करेगी। हमने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है। कांग्रेस हमेशा उन गरीब परिवारों के साथ खड़ी रही है, जो रोजी-रोटी, भोजन और आश्रय की तलाश में अपने गृह राज्यों से चाहे वह बिहार हो, उत्तराखंड हो, झारखंड हो, पश्चिम बंगाल हो या तमिलनाडु से पलायन कर यहां आकर बस गए। कांग्रेस सरकार के दौरान उन पर पूरा ध्यान दिया गया और उन्हें दिल्ली में उचित आवास उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए। लेकिन, आम आदमी पार्टी की पूर्व की सरकार और मौजूदा भाजपा सरकार में उन लोगों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि झुग्गी वाले को मकान देने का काम कांग्रेस पार्टी और शीला दीक्षित की सरकार ने किया था। जो डीडीए की जमीन थी, जहां झुग्गी थी, वहां पर मकान बनाने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किया था। हमारी सरकार ने 52 हजार गरीब परिवार को मकान देने का काम किया था। साथ ही उन्हें राशन, पानी, बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।
अरविंद केजरीवाल की जब यहां सरकार थी तो उन्होंने गरीबों को बड़े सपने दिखने का काम किया था, लेकिन धरातल पर वह काम हुआ ही नहीं था। अरविंद केजरीवाल की जब सरकार थी तो कांग्रेस की ओर से बनाए गए 48 हजार फ्लैट गरीबों को नहीं दिए गए। गरीब परिवार को गंदा पानी सप्लाई किया गया, 2018 के बाद राशन कार्ड बंद कर दिए गए। गरीब लोगों की सुध लेना वाला कोई नहीं है। झुग्गी वाले भाजपा सरकार की ओर से तोड़फोड़ की मार झेल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार में रहते हुए कभी झुग्गी वालों से मिलने गए नहीं, वहीं राहुल गांधी झुग्गी वाले से मिले।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने वादा किया था जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन जैसे ही सरकार आई तो बुलडोजर कार्रवाई की गई। उन्होंने चुनाव के दौरान झुग्गियों में जाकर रेकी करने का काम किया। लेकिन, सत्ता में आने के बाद उनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। भाजपा गरीबी नहीं मिटाना चाहती। 3 हजार झुग्गी में रहने वाले 15 हजार लोगों को बेघर बीजेपी ने किया है। 40-50 साल से यह लोग झुग्गियों में रह रहे थे, उनको उजाड़ दिया गया। इन लोगों का सर्वे में नाम नहीं है, यह कहकर उनको उजाड़ दिया गया। कांग्रेस झुग्गी वालों की लड़ाई लड़ेगी। झुग्गी वाले बुलडोजर की मार से डरे हुए हैं। कांग्रेस को कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे। संसद में भी इनकी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने वादा किया कि हम झुग्गी वालों की लड़ाई लड़ेंगे। झुग्गी वाले को हर संभव मदद की जाएगी।
–आईएएनएस
एकेएस/जीकेटी