नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली में क्रेन ले जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 12:34 बजे लक्ष्मी नगर थाने में पुलिस कंट्रोल रूम की कॉल आई कि ललिता पार्क के पास सड़क पर एक फुटओवर ब्रिज गिरा हुआ है।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि क्रेन से लदा एक बड़ा ट्रक ललिता पार्क फुट ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहा था और ओवर-ब्रिज से टकराया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “इसके कारण पुल का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया। इससे एक तरफ का ट्रैफिक रूक गया। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। सड़क साफ कर दी गई है और ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है।”
अधिकारी ने बताया, “लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी नीरज के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”
–आईएएनएस
एबीएम