नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव को बहुत अच्छे तरीके से लड़ेगी और चुनाव भी जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी।
हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी अच्छे तरीके से चुनाव लड़ेगी और हम जीतेंगे भी। दिल्ली चुनाव में प्रचार करने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें असम में कुछ काम है, लेकिन दिल्ली का चुनाव भी हमारे लिए बहुत अहम है और हम इसे सफलतापूर्वक लड़ेगें। दिल्ली में पार्टी के सीएम फेस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में सीएम फेस की जरूरत नहीं होती, क्योंकि पार्टी ही इसको तय करती है। आम आदमी पार्टी के सीएम फेस की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े चेहरे हैं, लेकिन दिल्ली में जनता उसी चेहरे को चुनेगी, जो सबसे बड़ा होगा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर साल किसी न किसी देश में न्यू ईयर पार्टी मनाने जाते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी का नया साल कभी खत्म नहीं होता, क्योंकि वह हर साल कहीं न कहीं पार्टी मनाने के लिए चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वियतनाम में न्यू ईयर पार्टी मनाने गए थे। वह हर साल जाते हैं, चाहे कोई मरे या न मरे, राहुल का न्यू ईयर पार्टी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राहुल गांधी ने दुख जताया, लेकिन उसके बाद वह वियतनाम न्यू ईयर पार्टी मनाने चले गए। राहुल गांधी का इतिहास हमेशा यही रहा है कि वह किसी न किसी देश में न्यू ईयर पार्टी मनाने जाते हैं, चाहे कुछ भी हो। राहुल गांधी का न्यू ईयर पार्टी चलता रहता है और यह इस बार वियतनाम में हुआ।
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी। ईसीआई राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं। उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी