नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति में एक सदस्य का चुनाव स्थगित होने पर भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने गुरुवार को कहा कि आपने मेयर के चुनाव के समय भी ड्रामा देखा था, वही ड्रामा फिर से रिपीट किया जा रहा है। इन्हें गवर्नेंस से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग का नियम है कि लोगों की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, लेकिन इनके मन में ऐसा क्या डर है, जो यह मोबाइल को सदन के अंदर ले जाने नहीं देना चाहते हैं।
भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “इनको गवर्नेंस करना नहीं आता है और यह लोग अराजकतावादी हैं। वह किसी नियम और कानून को नहीं मानते हैं, यह लोग चुनाव आयोग के निर्देश का भी पालन नहीं करते है। नियम यही है कि कोई भी कैमरा या फोन उस बूथ में नहीं जाना चाहिए, जब आम चुनाव होता है तो उसमें भी यही नियम लागू होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति में एक सदस्य के चुनाव को लेकर सभी पार्षदों को एक नोटिस भी गया है, जिसमें यह कहा गया कि मोबाइल सदन के अंदर नहीं जाएगा, तब इन लोगों ने प्रदर्शन क्यों नहीं किया और इस संबंध में पत्र क्यों नहीं लिखा? दरअसल, इनको अंदर से डर लग रहा है और समझ आ गया है कि वह आज का चुनाव हारने वाले हैं। मैं आप सबके माध्यम से दिल्ली की मेयर, अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को चैलेंज करता हूं कि यह लोग मना इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इनके लोग इनसे ही नाखुश हैं। आप के अधिकतर पार्षद नाराज हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता उनके पार्षदों से पूछती है कि आखिर दिल्ली में सड़कें अब तक क्यों नहीं बन पाई है।”
हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “दिल्ली में पिछले डेढ़ साल से आम आदमी पार्टी नगर निगम में है, लेकिन अब तक स्टैंडिंग कमेटी क्यों नहीं बनी। यह चुनाव डेढ़ साल पहले होना चाहिए था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव इसलिए रोका क्योंकि वह गवर्नेंस करना ही नहीं चाहते हैं। दिल्ली की जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का ख्याल कॉरपोरेशन रखती है, मगर अभी तक स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनाई गई। आज जब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव कराने का समय आया तो यह नहीं चाहते हैं कि स्टैंडिंग कमेटी बनें। इनको गवर्नेंस करनी नहीं आती है।”
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम