नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर, 2024 तक राष्ट्रीय राजधानी में सभी तीन लैंडफिल साइटों को समतल कर दिया जाएगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ओखला लैंडफिल साइट पर कचरा प्रसंस्करण की समीक्षा पहुंचे। यहां पर सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम का कामकाज सुचारू रूप से शुरू होने और नए प्लांट बनने तक इन लैंडफिल साइट्स का कचरा गाजीपुर और भलस्वा में डंप किया जाएगा। इस कचरे के पहाड़ को मई तक पूरी तरह से और शहर के बाकी दो पहाड़ों को अगले साल दिसंबर तक साफ करने की योजना है।
केजरीवाल ने कहा कि इस लैंडफिल साइट को मई 2024 तक समतल करने का लक्ष्य था, लेकिन हम इस साल दिसंबर तक ऐसा करने के प्रसाय किए जा रहे हैं।
ओखला लैंडफिल साइट को 26 साल पहले चालू किया गया था। केजरीवाल ने कहा, अभी इस जगह पर 40 लाख मीट्रिक टन कचरा है, कुल 20-25 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया गया है।
सीएम ने आगे कहा कि यहां पर तीन प्रकार का कचरा है। वर्तमान में प्रतिदिन केवल लगभग 4,500 टन कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। 1 अप्रैल से 10,000 टन कचरा और 1 जून से 15,000 टन कचरा निस्तारण किया जाएगा।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम