नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हालांकि, प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण आज लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इन सब आरोपों के बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को सचिवालय में अहम बैठक बुलाई। बैठक के बाद उन्होंने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। यह समय आरोप-प्रत्यारोप करने का नहीं है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के अंदर अभी मौसम की प्रतिकूलता बढ़ने लगी है। दिल्ली में बारिश बंद होने से हवा की गति कम हो गई है और तापमान नीचे की ओर जा रहा है। ऐसे में पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब स्थिति में पहुंच चुका है। लेकिन, हम दिल्ली में देख रहे हैं कि कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर ज्यादा प्रदूषण दिख रहा है और उसके लिए उन क्षेत्रों पर स्पेशल कार्य योजना बनाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। 13 हॉटस्पॉट में प्रदूषण बढ़ रहा है। इन 13 हॉटस्पॉट के लिए 13 समन्वय समिति बनाई गई है, वहां के स्रोतों की पहचान की गई है। शनिवार को ग्राउंड पर उतरकर हालात की जानकारी ली जाएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएगी ताकि वहां धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।”
दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि स्मॉग टावर पर ताला लगा हुआ है। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में दो स्मॉग टावर हैं। कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर को दिल्ली सरकार ने बनाया। आनंद विहार के स्मॉग टावर को केंद्र सरकार ने बनाया। स्मॉग टावर पायलट प्रोजेक्ट था, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उसकी अवधि दो साल थी। आगे कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिर, जैसा कोर्ट का निर्देश होगा, उसके अनुरुप काम किया जाएगा।”
गोपाल राय ने कहा, “प्रदूषण कम करना है तो सभी को मिलकर काम करना होगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। लेकिन, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में चारों तरफ भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भाजपा की सरकार है। इसके अलावा केंद्र में भाजपा की सरकार है।”
वहीं, जल प्रदूषण पर गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली सरकार इसके लिए काम कर रही है। जल प्रदूषण को कम करेंगे। धीरे-धीरे सभी काम किए जाएंगे।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हालांकि, प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण आज लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इन सब आरोपों के बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को सचिवालय में अहम बैठक बुलाई। बैठक के बाद उन्होंने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। यह समय आरोप-प्रत्यारोप करने का नहीं है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के अंदर अभी मौसम की प्रतिकूलता बढ़ने लगी है। दिल्ली में बारिश बंद होने से हवा की गति कम हो गई है और तापमान नीचे की ओर जा रहा है। ऐसे में पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब स्थिति में पहुंच चुका है। लेकिन, हम दिल्ली में देख रहे हैं कि कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर ज्यादा प्रदूषण दिख रहा है और उसके लिए उन क्षेत्रों पर स्पेशल कार्य योजना बनाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। 13 हॉटस्पॉट में प्रदूषण बढ़ रहा है। इन 13 हॉटस्पॉट के लिए 13 समन्वय समिति बनाई गई है, वहां के स्रोतों की पहचान की गई है। शनिवार को ग्राउंड पर उतरकर हालात की जानकारी ली जाएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएगी ताकि वहां धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।”
दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि स्मॉग टावर पर ताला लगा हुआ है। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में दो स्मॉग टावर हैं। कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर को दिल्ली सरकार ने बनाया। आनंद विहार के स्मॉग टावर को केंद्र सरकार ने बनाया। स्मॉग टावर पायलट प्रोजेक्ट था, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उसकी अवधि दो साल थी। आगे कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिर, जैसा कोर्ट का निर्देश होगा, उसके अनुरुप काम किया जाएगा।”
गोपाल राय ने कहा, “प्रदूषण कम करना है तो सभी को मिलकर काम करना होगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। लेकिन, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में चारों तरफ भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भाजपा की सरकार है। इसके अलावा केंद्र में भाजपा की सरकार है।”
वहीं, जल प्रदूषण पर गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली सरकार इसके लिए काम कर रही है। जल प्रदूषण को कम करेंगे। धीरे-धीरे सभी काम किए जाएंगे।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम