नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो के आईएनए स्टेशन पर लगभग 30 साल के एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
घटना शनिवार शाम को हुई और मृतक की पहचान सत्य निकेतन निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है।
पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में एक व्यक्ति समयपुर बादली की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन के सामने प्लेटफॉर्म-2 से कूदता नजर आ रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 7:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आईएनए स्टेशन पर मेट्रो के सामने एक आदमी के कूदने की कॉल मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “सिंह की पहचान एक कॉल के जरिए हुई, जो उसके मोबाइल फोन पर आई थी।”
अधिकारी ने कहा, “शव को ट्रॉमा सेंटर के मुर्दाघर में रखा गया है और सिंह के इस दुखद कदम को उठाने के फैसले के पीछे का मकसद समझने के लिए आगे की जांच चल रही है।”
–आईएएनएस
एसकेपी/