मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय समाज पार्टी की एंट्री हो गई है। पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर ने ऐलान किया कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर ने आईएएनएस को बताया कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और अकेले ताल ठोकेंगे। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने जो वादा किया है, उसको हम पूरा करेंगे। यहां पर गंदा पानी, प्रदूषण और महंगाई जैसी कई तरह की समस्याएं हैं।
उन्होंने बताया कि “वन नेशन वन एजुकेशन के तहत राष्ट्रीय समाज पार्टी के लोग दिल्लीवासियों के पास जाएंगे, अभी तक हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, वहीं आने वाले दो दिनो में बाकी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर देंगे।”
वहीं, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महादेव जानकार ने कहा, “बिहार में राष्ट्रीय जनता दल हम पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहती है, हम भी लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर बिहार में राष्ट्रीय समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन नहीं होता है, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।”
उन्होंने मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव में भी लड़ने का दावा किया और कहा कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर महादेव जानकार ने कहा कि “राष्ट्रीय समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी भी गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेगी, भले ही उनकी पार्टी भाजपा के साथ सरकार में थी। भाजपा छोटी पार्टियों को खत्म करने का काम करती है, उन्होंने मेरे पार्टी के विधायक को चुरा लिया। वहीं, कांग्रेस को अभी सुधार करने की जरूरत है।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी