नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की राजनीतिक घेरेबंदी करने के बाद अब भाजपा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की राजनीतिक घेरेबंदी करने की कोशिश करती नजर आएगी।
भाजपा लगातार शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भारत राष्ट्र समिति पर निशाना साधती रही है।
इस मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने और अदालत द्वारा सिसोदिया को सीबीआई रिमांड पर भेजने से उत्साहित भाजपा ने इसी मामले के एक अन्य आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की राजनीतिक घेरेबंदी करने का फैसला कर लिया है।
इस मामले में जांच एजेंसी पहले ही केसीआर की बेटी से पूछताछ कर चुकी है और यह माना जा रहा है कि सिसोदिया का रिमांड मिल जाने के बाद जांच और तेजी से आगे बढ़ेगी।
तेलंगाना में इसी वर्ष विधान सभा का चुनाव होना है और भाजपा शराब घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के बड़े मामले में कोई चूक करना नहीं चाहती है।
बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में तेलंगाना के नेताओं के साथ चल रही समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी बेटी के भ्रष्टाचार के मामले को जनता के बीच ले जाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी