नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहदरा जिले के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) एनक्लेव थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को हुई एक युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने 19 वर्षीय आरोपी रिजवान को करनाल के नीलकंठ ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय कुमार सैन ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “रिजवान नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से संबंध बनाए। बाद में जब वह (लड़की) किसी दूसरे लड़के से मिलने लगी तो उसने विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।”
जीटीबी एन्क्लेव इलाके में 14 अप्रैल की रात प्रवीण नाम की 20 वर्षीय युवती की दो राउंड गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने जल बोर्ड के गेट के सामने एमआईजी फ्लैट्स के पास घटना को अंजाम दिया था।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम, एडिशनल डीसीपी नेहा यादव, एसीपी, थाना प्रभारी (एसएचओ), क्राइम टीम, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी थी।
एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि हमें एक कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मारी गई है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि युवती की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी।
हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज चार दिन के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रिजवान नाम के युवक की गिरफ्तारी की है, जो इस घटना का मुख्य आरोपी है।
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम