नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के कई हिस्सों में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में भी जगह-जगह पर होली की धूम देखने को मिल रही है। होली के मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से प्रवेश वर्मा जी के समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें होली की बधाई देने और त्योहार की खुशियां मनाने पहुंचे। इस खास मौके पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा और दिल्ली के पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रवेश वर्मा को होली की शुभकामनाएं दीं। पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजिंदर सिंह बग्गा और पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इसे खुशी और उमंग के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा अवसर है जब हम एक-दूसरे से मिलकर खुशियां साझा करते हैं और पुराने मतभेदों को भुलाकर नया आरंभ करते हैं।
पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह ने आगे कहा कि आज की होली इस बार विशेष है, क्योंकि यह 27 साल के वनवास के बाद भाजपा की पहली होली है।
इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने भी सभी उपस्थित जनों को होली की शुभकामनाएं दीं और सभी को भाईचारे, एकता और समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी भाजपा कार्यालय में होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा, “दिल्ली की जनता को मेरी तरफ से होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। दिल्ली की नई छवि बनाने के लिए हमारी पूरी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेगी और जनता की सभी उम्मीदें पूरी की जाएंगी।”
–आईएएनएस
पीएसके/केआर