नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। महरौली डिमोलिशन पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कई दिनों से तकरार चल रही है। इसी क्रम में बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि महरौली डिमोलिशन पर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से यह तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई।
आगे खेमचंद शर्मा ने कहा कि गलत तरीके से रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने नक्शे बनाए, अगर सही से नक्शे बनाए जाते हैं तो 30 से 40 साल पुराने लोगों के घर और ऑफिस नहीं टूटते। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस विषय को एलजी के साथ उठाया और डिमोलिशन ड्राइव को रुकवाने का काम किया। उसी की वजह से बड़ी संख्या में महरौली निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया।
अंत में खेमचंद्र शर्मा ने कहा कि जब केजरीवाल सरकार चारों ओर से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप से घिर चुकी है तो अब ये लोग मन्दिरों का सहारा लेकर राजनीति करना चाह रहे हैं। जबकि आप ने कई मन्दिरों को तुड़वाने का काम किया है। जिसमें चांदनी चौक एवं साउथ दिल्ली के मंदिर प्रमुख है। उन्होंने बताया कि मौलवियों को सैलरी दी जा रही है, वहीं पुजारी एवं ग्रंथियों को सिर्फ धोखा दिया जा रहा है।
–आईएएनएस
एमजीएच/एचएमए