कोलकाता, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से तमाम व्यवस्था की गई है। इसी को लेकर आईएएनएस ने पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौसिक मित्रा से खास बातचीत की।
कौसिक मित्रा ने आईएएनएस को बताया कि इस बार की व्यवस्था देखने लायक और पुख्ता है। छठ और दीपावली के अवसर पर पूर्व रेलवे ने विशेष तैयारी की है, जिसमें 50 ट्रेनें सिर्फ इसी त्योहार के लिए चलाई जा रही हैं। यह कदम सरकार की ओर से उठाया गया है, जो पिछले कई वर्षों से नहीं किया जा रहा था, इस बार हम मिलकर प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे कमर्शियल स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी यात्रियों की मदद के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी और वह आराम से यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए प्रॉपर अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को हर जानकारी समय पर मिल सके। इसके अलावा, कुछ विशेष ट्रेनें जनरल डिब्बों के साथ भी चलाई जाएंगी, जैसे आसनसोल से पटना के लिए एक विशेष ट्रेन। यह ट्रेन बिना रिजर्वेशन के आम आदमी को प्रतिदिन यात्रा करने का मौका देगी। यह ट्रेन हर तीन दिन में चलेगी, जिससे यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिलेगी।
आईएएनएस ने देश भर में ट्रेन से सफर कर रहे कुछ यात्रियों से भी बात की। उन्होंने अपने अनुभव और परेशानियों को खुलकर सामने रखा।
रिशु मिश्रा ने कहा कि मैं दिल्ली से वाराणसी अपने होमटाउन आ रहा हूं। मैं नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे अचानक घरवालों ने कहा कि किसी भी तरह से घर आ जाएं। सोमवार को टिकट उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अचानक मैंने तत्काल टिकट बुक किया और वह आसानी से कन्फर्म हो गया।
रिशु ने आगे कहा कि अब मैं अपने होमटाउन पहुंच चुका हूं, अभी स्टेशन पर हूं। भारतीय रेलवे ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। त्योहार का समय है, तो भीड़ होना स्वाभाविक है। लेकिन, फिर भी रेलवे ने पहले से बेहतर प्रबंधन किया है।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह बोकारो से आ रहे हैं और उनकी यात्रा का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने ट्रेन में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को शानदार बताते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था वास्तव में बेहतर है। ट्रेन में सफाई का स्तर बहुत अच्छा है, और यात्रियों को खाना-पीना भी बेहतर मिला। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी लगातार चेकिंग कर रहे हैं, जिससे यात्रियों में सुरक्षा का एहसास बना हुआ है।
दीपक जायसवाल ने कहा कि वह रांची से आ रहे हैं और उनकी यात्रा का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने ट्रेन में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाएं काफी अच्छी हो गई हैं। सरकार ने बेहतर काम किया है। उन्होंने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को भी सरल बताते हुए कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं हो रही है।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम