चौरई, देशबन्धु. दीपावली के पावन पर्व पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के निरंतर प्रयासों एवं जिले के यशश्वी सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी की अनुशंसा पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी एवं नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की है.
विकास कार्यों के प्रथम चरण में स्टेडियम मैदान में 41 लाख के इनडोर बैडमिंटन हाल व वार्ड क्र 15 में 89 लाख रू के स्टेडियम मैदान के साथ नगर के विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, उपाध्यक्ष सिरपत नायक जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी एवं नपा सभापति पार्षदों द्वारा किया गया.
इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि हमारा संकल्प नगर विकास का है मान मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के साथ जिले के सांसद से विकास कार्यों हेतु निरन्तर सहयोग मिल रहा है नगर विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी चौरई को हम विकसित नगर बनाएंगे .
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मंझलो पटेल,शरद खंडेलवाल, सुरेश शर्मा, ईश्वर सिंह चौधरी, वेदप्रकाश चौरसिया, पुरुषोत्तम तिवारी, सुखलाल वर्मा, संजय सुकांत, अमित सोनी, धर्मेंद्र पटेल, प्रदीप रघुवंशी, अजय चौरसिया, दिलीप बंटू चौहान, डा तनवीर नुसरत,अभिलाष चिंटू दीक्षित, सभापति डॉ धर्मेंद्र जैन,महेंद्र वर्मा, सरिता दीपक वर्मा, अनुसुइया सोनी, पार्षद अर्जुन रघुवंशी, अमित चौरसिया, प्रदीप सनोडीया, पुष्पा राऊत, फरजाना शहीद मंसूरी, गुड्डू शर्मा, अनिल शर्मा, केशव तिवारी, घनश्याम शर्मा, मदन ठाकुर, हरीश ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, भोला विश्वकर्मा, आनंद जैन, हीरदयराम वर्मा, टिंकू तिवारी, चंचलेश वर्मा, सीएमओ अभयराज सिंह समेत नपा स्टाफ और नगरवासी मौजूद रहे.
बिक रही असली नकली मिठाई, नहीं हुई कोई कार्रवाई
नगरवासियों को इंदौर बेडमिन्टन हाल एवम नया स्टेडियम प्राप्त होने पर बधाई परनिर्माण कार्य किसी सक्षम एजेंसी से करवाते तो ज्यादा नगर का भला होता दोनों स्ट्रेक्चर स्थायी एवम लंबे समय उपयोग के है जी ठेकेदारों ने नगरपालिका निधि पर कब्जा कर कुंडली मार कर बैठ गए है उनके सिर्फ दो बर्ष पूर्व के कामो का निरिकक्षण कर ले सत्य सामने आ जायेगा फिर इज्जत नही जाएगी बात यदि लगती है तो सतर्क रहना होगा और परम्परा अनुसार ही हिस्सा लेना होगा तब निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होंगे.