चंडीगढ़, 30 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से अपील की कि वे अपने पदक हरिद्वार में गंगा में बहाने के अपने फैसले पर आगे नहीं बढ़ें।
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ये पदक आपको भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं बल्कि सालों की मेहनत और लगन से मिले हैं।
विरोध करने वाले पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की कमी के विरोध में अपने पदक गंगा नदी में बहाने की योजना बनाई। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
–आईएएनएस
आरआर