अयोध्या, 10 नवंबर (आईएएनएस)। सातवें दीपोत्सव के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुशल प्रबंधन में प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में वालंटियर्स के सहयोग से 24 लाख से अधिक दीयों को प्रज्ज्वलित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
शुक्रवार दोपहर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने 51 घाटों के दीए की गणना पर्यवेक्षक, घाट प्रभारी, समन्वयक व गणना वालंटियर की मौजूदगी में शुरू की। विवि की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पदाधिकारियों को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया है।
विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी दीपोत्सव को लेकर उत्साहित हैं।
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 11 नवंबर का दीपोत्सव अद्भुत, आलौकिक होगा। प्रशासन के सहयोग से कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया है। 51 घाटों पर दीयों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन व विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही है। शनिवार को दीपोत्सव के दिन प्रातः 10 बजे से 24 लाख से अधिक दीए में तेल डालने, बाती लगाने और देर शाम दीए प्रज्जवलित किए जायेंगे।
–आईएएनएस
विकेटी/एबीएम