जबलपुर. रांझी थाना अंतर्गत बिलपुरा क्षेत्र स्थित मॉ जानकी ज्वेलर्स दुकान पर पहुंचे दो ठगों ने जेवर देखते हुए दुकानदार के सामने ही कीमती जेवर चोरी कर दिये. दुकानदार को चोरी होने की जानकारी आरोपियों के जाने के बाद लगी, जब उसने सीसीटीव्ही फुटेज चौक किया तो दोनों आरोपी उसकी ड्राज से सोने के जेवर चुराते हुए नजर आये. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने बताया कि रामनगर निवासी 53 वर्षीय सुरेश कुमार सोनी की बिलपुरा में माँ जानकी ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी की दुकान है. विगत दिनों दोपहर को उनकी दुकान पर दो व्यक्ति पहुंचे. जिन्होंने उनसे चांदी का एक लाकेट दिखाने बोला उसने उनको लॉकेट दिखाया तो उन्होंने वो लाकेट खरीद लिया. इसके बाद सोने के टॉप्स खरीदने के लिये बोले, उसने टॉप्स दिखाया तो उनको डिजाइन पसंद नहीं आया तो उसने टॉप्स को वापस ड्राज में रख लिया.
इसके बाद दोनों व्यक्ति दोबारा से उन्हीं टॉप्स को दिखाने के लिए कहने लगे, जिस पर सुरेश सोनी ने मना कर दिया. इसके बाद दोनां आरोपी डिजायन को लेकर दस पंद्रह मिनट तक आपस में बाते करते रहे और फिर चले गये. उनके जाने के बाद जब पीड़ित सुरेश सोनी ने ड्राज खोला तो देखा जिसमें सोने के रखे टाप्स जो उसने उन्हें दिखाया था और एक डिब्बी के सोने के छोटे-छोट सात लाकेट रखे थे ड्राज में नहीं थे.
उक्त अज्ञात दोनों व्यक्ति उसे अपनी बातों में लगाकर उसके ड्राज में सोने के लाकेट एवं टाप्स चोरी करले गये. उसने दुकान के सीसीटीव्ही चौक किया जिसमें दोनों व्यक्ति उसकी ड्राज में हाथ डालकर समान निकालते दिख रहे हैं. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.