जबलपुर. विजय नगर थाने में धर्मेन्द्र झारिया ने शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उसने बताया कि वह मिस्टर डीआईवाय एकता चौक सर्विस रोड विजयनगर में स्टोर मेनेजर के पद पर काम करता है. 29 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे दुकान पर आया देखा कि दुकान की शटर का ताला टूटा था.
थोड़ी शटर खुली हुयी थी, जिसके बाद उसने उसका फोटो लिया और अंदर जाकर देखा दुकान का सामान बिखरा हुआ था, कम्प्यूटर गिरे हुये थे. कैस ड्रावर अपनी जगह पर नहीं मिला.
सीसीटीव्ही फुटेज देखा जो सुवह लगभग 5-11 बजे कोई अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर खाली कैश ड्रावर कीमती लगभग 10 हजार रूपये का लेकर चला गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.