बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने 8 अगस्त को इस साल के पहले सात महीनों में विदेशी व्यापार के आंकड़े जारी किए। निर्यात में इलेक्ट्रॉनिक्स का अनुपात 58.1 प्रतिशत तक बढ़ा।
इस साल से चीन में निर्मित वाहनों के निर्यात में बड़ा इजाफा हुआ। इस साल की पहली छमाही में चीन का वाहन निर्यात जापान से आगे निकलकर दुनिया के पहले स्थान पर रहा।
चीन दुनिया में सबसे बड़ा कार उत्पादक देश, उपभोग करने वाला देश और निर्यातक देश बना।
आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले सात महीनों में चीन ने 27 लाख 78 हजार कारों का निर्यात किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 74.1 प्रतिशत अधिक है।
निर्यात का मूल्य 3 खरब 83 अरब 73 करोड़ युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर 118.5 फीसदी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस