दुमका, 19 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के दुमका जिला मुख्यालय के जरूआडीह गांव के पास बुधवार को पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान इस गांव के रहने वाले आर्यन के रूप में हुई है। जिस पेड़ पर उसका शव झूलता पाया गया, वहां से उसके घर की दूरी बमुश्किल दो सौ मीटर है।
सुबह परिजनों ने ही लाश लटकती देखी और इसकी सूचना नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को दी। घर वालों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। बताया गया है कि आर्यन मंगलवार की शाम घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
परिजनों का कहना है कि किसी ने आर्यन की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। पुलिस ने परिजनों से जानना चाहा है कि उसकी किसी से रंजिश तो नहीं थी। आर्यन का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
सूचना पाकर दुमका सदर एसडीपीओ विजय कुमार के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वायड भी बुलाया है। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। तमाम संभावनाओं पर जांच की जा रही है।
एक माह पहले भी दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना सामने आई थी। कड़हलबिल इलाके में पेड़ से लटकते 40 वर्षीय ब्रेन्तियुस हेम्ब्रम का शव बरामद किया गया था। उस मामले में भी परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएस