नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन टी ब्रेक तक छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं।
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन पर था। वहीं, लंच के बाद गेंदबाज शमी ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए बल्लेबाज ट्रैविस हेड को वापस पैवेलियन भेज दिया। हेड ने इस दौरान 30 गेंदों पर 12 रन बनाए। हेड के बाद पीटर हैंडस्कॉम क्रीज पर आए और उस्मान ख्वाजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 125 गेंदे खेली और 81 रन बनाए। वहीं, रविंद्र जड़ेजा को ख्वाजा के रूप में पहला विकेट मिला और केएल राहुल के हाथों कैच करा ख्वाजा की पारी पर विराम लगा दिया। ख्वाजा के बाद एलेक्स कैरी क्रीज पर आए, लेकिन अपना जलवा नहीं दिखा पाए और अश्विन की गेंद की चपेट में आकर कोहली को कैच थमा बैठे।
एलेक्स के बाद पैट कमिंस ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और पीटर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। कमिंस 23 रन पर और पीटर 36 रन पर बने हुए हैं। टीम ने चाय तक 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए।
स्कोर :
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 199/6 (ख्वाजा 81 रन ; आर. अश्विन 3/57)।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी