छपारा. विगत 20 दिसम्बर को नगर से 10 किलोमीटर दूर एन एच 44 फोरलेन से लगे ग्राम गोरखपुर में एक बाघ की मूमेंट वहां वन विभाग के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसे लेकर पिछले तीन दिनों से बीते शुक्रवार एवं शनिवार को बाघ के द्वारा तीन मवेशियों का शिकार भी किया गया और क्षेत्र में बाघ को लेकर दहशत का माहौल बना रहा तो वही 23 दिसंबर को नगर के समीपस्थ ग्राम देवरी कला में बाणगंगा नदी के किनारे बाघ जैसे पगमार्क ग्राम वासियों ने देख छपारा वन मंडल को सूचना दी.
जिसके आधार पर सूचना लगते ही वन मंडल छपारा के रेंजर शरद सिंह एवं डिप्टी रेंजर संजय जयसवाल मौके पर पहुंचे और फुटप्रिंट के आधार पर ग्राम वासियों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए तो वही शाम होते-होते एन एच 44 फोरलेन से लगे 5 किलोमीटर दूर ग्राम सादकसिवनी के पास ग्रामीणों ने बाघ के होने की सूचना क्षेत्रीय वासियों ने वन विभाग की टीम को दी.
वहां पर भी छपारा वनविभाग की टीम ने पहुंचकर क्षेत्रीय जनों को सतर्क रहने के लिए कहा है ज्ञात हो कि उक्त बाघ की मूमेंट क्षेत्र में बैंनगंगा नदी के किनारे मिल रही है जिसे देखते हुए वन विभाग की ओर से कृषकों सहित क्षेत्रीय ग्रामों के वासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है.