ग्रेटर नोएडा, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को ग्राम देवला में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। यह जमीन अधिसूचित क्षेत्र में थी, जिस पर कुछ कॉलोनाइजर फार्म हाउस बनाकर और अवैध प्लॉटिंग कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे।
प्राधिकरण की टीम ने इस कार्रवाई में तीन फार्म हाउस और 100 से 200 वर्ग मीटर आकार के कई अवैध प्लॉट्स पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया। इन अवैध निर्माणों में फाउंडेशन भी तैयार कर ली गई थी। प्राधिकरण के अनुसार, इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि यह जमीन ग्राम देवला के खसरा संख्या 472 में स्थित है, जो प्राधिकरण के वर्क सर्कल 3 के अंतर्गत आती है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल प्रभारी, भूलेख विभाग और नोएडा पुलिस के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मौके पर छह जेसीबी और ट्रिपर की मदद से दो घंटे की कार्रवाई में अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया।
महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि देवला अधिसूचित क्षेत्र में आता है और यदि किसी ने यहां अवैध निर्माण किया है तो वे स्वेच्छा से उसे तोड़ दें, अन्यथा प्राधिकरण सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जनमानस से अपील की है कि वे ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी लें। उन्होंने कहा, “बिना अनुमति या नक्शा पास कराए हुए निर्माण अवैध हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में न फंसाएं।”
इस कार्रवाई में तहसीलदार सचेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर, नागेंद्र सिंह, राजेश गौतम, विनोद शर्मा, सन्नी यादव, नरोत्तम सिंह, रतिक सहित भारी संख्या में अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम/एकेजे