गोपालगंज, 23 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानन्द राय ने रविवार को कहा कि तुष्टिकरण की मानसिकता देश को नुकसान पहुंचा रही है। आज देश के लोग ही भारत माता को दुख पहुंचाने वाली बात कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार के गोपालगंज के प्रस्तावित दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां आए नित्यानन्द राय ने प्रसिद्ध थावे मां के मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के दीर्घायु और स्वस्थ होने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज न आ जाए, इसके लिए भी मां से कामना की है।
नित्यानन्द राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के भारत के महान योद्धा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि देश के ऐसे लोग जो बाबर और औरंगजेब से खुद को जोड़ रहे हैं और महाराणा प्रताप, शिवाजी राव और राणा सांगा का विरोध कर रहे हैं, उनकी मानसिकता तुष्टिकरण की है, जो देश को नुकसान पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा, “भारत की मिट्टी में रहने वाले लोग ही आज भारत माता को दुख पहुंचाने की बात कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की जनता ने ऐसे लोगों को सत्ता से दूर कर दिया है। अब उन्हें भ्रष्टाचार, घोटाले और अपराधियों को संरक्षण देने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए वे विदेशी सुरों के साथ सुर मिला रहे हैं और विदेशी आक्रांताओं को महान मानकर उनकी पूजा कर रहे हैं। ये बहुत लज्जाजनक है और इस पर घोर आपत्ति होनी चाहिए।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे केवल वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं। देश की जनता ऐसे लोगों को देख रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस देश को “राम भी चाहिए और रोटी भी”। विकास भी हो रहा है और सनातन की पहचान की धरोहरों का पुनर्निर्माण भी हो रहा है। इस देश को “अखंडता भी चाहिए और सुरक्षा भी”। उन्होंने अमित शाह की यात्रा पर कहा कि उनके आगमन को लेकर यहां के लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे