नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अरुण साव ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से हम सभी को गहरा शोक पहुंचा है। उनका संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा। वह केंद्र सरकार के आर्थिक सलाहकार, योजना आयोग (अब नीति आयोग) के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, देश के वित्त मंत्री और 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे। डॉ. मनमोहन सिंह जी का योगदान देश की विकास और प्रगति में अविस्मरणीय है। उनका निधन हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुख जताते हुए कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने एक गरीब परिवार से निकलकर पूरा जीवन संघर्षों में बिताया। उन्होंने देश को कभी कमजोर नहीं होने दिया। वह देश को मजबूत बनाने के लिए निरंतर काम करते रहे। उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मनमोहन सिंह एक उच्च कोटि के विद्वान, अर्थशास्त्री और विचारक थे। उनकी सरलता, सौम्यता, सहजता और सादगी तथा संजीदगी उन्हें महानता के शिखर तक ले जाती है। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।”
एनसीपी (एसपी) नेता मजीद मेमन ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से भारत ने एक अत्यंत गंभीर, परिपक्व और विवेकपूर्ण राजनेता को खो दिया है। चाहे वह प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल हो या उससे पहले वित्त मंत्री के रूप में, उन्होंने देश की सेवा बेहद ईमानदारी से की, जो आजकल के राजनेताओं में एक दुर्लभ हो गया है। देश ने निश्चित रूप से एक महान नेता को खो दिया है और उनकी विवेक, परिपक्वता और देश की प्रति समर्पित सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मुझे पूरा यकीन है कि दुनिया ने एक अच्छे नेता को खो दिया है और इस रिक्त स्थान को भरने में शायद काफी लंबा समय लगेगा।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे