नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2994 नए मामले सामने आए। अब सक्रिय मामले 16354 हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना के 3095 मामले सामने आए थे।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मीटिंग कर चुके हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हालातों पर चर्चा कर चुके हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर दिल्ली की तैयारियों का जिक्र किया और बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना के हालातों से निपटने के लिए तैयार है। दिल्ली की सरकारी लैब में चार हजार टेस्ट करने की क्षमता है और कोविड-19 से लड़ने के लिए 7,986 बेड तैयार हैं।
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 से 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी