देहरादून, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। अब, देहरादून में एसटीएफ ने 1 करोड़ की अफीम और डोडा पाउडर को जब्त किया है।
देहरादून एसटीएफ ने यूपी उत्तराखंड बॉर्डर से 300 किलोग्राम (तीन क्विंटल) डोडा पाउडर और 5.50 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की कुमायूं टीम ने उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से बलाका सिंह (32) और लवजीत सिंह (21) को गिरफ्तार किया। इनके पास से अफीम और डोडा पाउडर बरामद किए गए। दोनों झारखंड की राजधानी रांची से कैंटर के जरिए मादक पदार्थ उत्तराखंड लेकर आ रहे थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखंड से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में कैंटर लेकर जाते हैं। इसी बीच मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एसएचके