देहरादून, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देहरादून में सोमवार दोपहर लगभग 2 बजकर 10 मिनट के आसपास इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि पूरे पछवादून की धरती कांप गई। धमाका इतना जोरदार रहा कि चारों तरफ लोग घरों से बाहर निकल गए। गनीमत है कि अभी तक कहीं से किसी के हताहत या जनहानि की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि दिल-दहलाने वाले इस धमाके की गूंज सहसपुर, सेलाकुई से शिमला बाइपास रोड से लेकर प्रेमनगर आईएमए और एफआईआर वाले इलाके में सबसे ज्यादा महसूस किए गए। धमाका इतना जबरदस्त रहा कि देहरादून की हर थाना-चौकी की पुलिस अलर्ट हो गई।
आवाज की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद अलर्ट मोड में आकर चारों तरफ से सूचना एकत्र कर रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक धमाका हवा में होना बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी भी स्पष्ट पुष्टि नहीं है। लेकिन, पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जांच पड़ताल कर रहा है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि ऐसी किसी भी गुमराह होने वाली सूचना और खबरों से बचे। इस धमाके के बारे में सूचना की तत्काल जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन से साझा करें।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम