देहरादून, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में शनिवार को बेहद अहम बैठक हो रही है। बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखे जाएंगे। बैठक में यूसीसी को लेकर भी चर्चा होगी।
इसके अलावा वन पंचायत नियमावली समेत कुछ विभागों की सेवा नियमावली और प्रदेश में नई आबकारी नीति पर भी चर्चा होगी।
बता दें कि 5 फरवरी से 8 फरवरी तक विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। 6 फरवरी को मुख्यमंत्री धामी समान नागरिकता कानून को विधानसभा के पटल पर रखेंगे। शुक्रवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड का फाइनल ड्राफ्ट पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष न्यायाधीश रंजना देसाई ने मुख्यमंत्री धामी को सौंप दिया था।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम