जबलपुर. क्राइम ब्रांच की टीम ने पनागर व गढ़ा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो गांजा तस्कर को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 8 किलो 753 ग्राम गांजा कीमती एक लाख 75 हजार रुपये का जप्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
पनागर पुलिस ने बताया कि देवरी रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं थी. जहां पर एक व्यक्ति ट्राली बैग और पिट्ठू बैग ले जाते हुए दिखा, जो कि पुलिस को देखकर घबराने लगा. पुलिस ने संदेह होने पर युवक को हिरासत में लिया. जिसने पूछताछ में अपना नाम सचिन सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढ़ा बताया. पुलिस ने आरोपी के पास मिले बैगों से पांच पैकेट गांजे के बरामद किये, जो कि तौल करने पर चार किलों 855 ग्राम होना पाया गया.
पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की. इसी प्रकार गढ़ा पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मदन महल दरगाह के पास दबिश दी. जहां पुलिस को देखकर एक व्यक्ति बैग लेकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पचमठा मंदिर छुई खदान निवासी 35 वर्षीय विनोद पटेल काछी को धर दबोचा.
जिसके पास से पुलिस ने तीन किलों 898 ग्राम गांजा कीमती 78 हजार रुपये का बरामद किया. इस तरह पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 8 किलो 753 ग्राम गांजा कीमती एक लाख 75 हजार रुपये का जप्त किया है. पुलिस ने आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.