जबलपुर. गढ़ा पुलिस ने देवताल के समीप व मदनमहल दरगाह के पास दबिश देकर दो गांजा तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने सात किलों 768 ग्राम गांजा कीमती एक लाख 55 हजार रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शैलपर्ण गॉर्डन रोड देवताल के समीप दबिश दी गई. जहां से अनुराग ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुर माण्डवा गोरखपुर को हिरासम में लिया गया. जिसके पास से मिले बैग को चौक करने पर उसमें से तीन किलो 808 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 75 हजार रूपये बरामद किया गया.
इसी प्रकार पुलिस ने मदनमहल दरगाह के पास दबिश दी. जहां से सोनू सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी एलआईजी परसवाडा भूकम्प कालोनी धनवंतरीनगर को हिरासत में लिया गया. जिसके पास से मिले ट्राली बैग में पीले एवं गुलाबी रंग के पैकेट में प्लास्टिक के थेले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला.
पुलिस ने आरोपी के पास से तीन किलों 960 ग्राम गांजा कीमती 80 हजार रुपये का बरामद किया. इस तरह पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से सात किलों 768 ग्राम गांजा कीमती एक लाख 55 हजार रुपये का जप्त करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की. पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहीं है.