जबलपुर. सभी विद्यालय दो दिनों में शत प्रतिशत अपार आईडी का कार्य पूर्ण करें. ये निर्देश अपार आईडी के संबंध में पाटन ब्लॉक की बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) घनश्याम सोनी ने दिए. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू वन नेशन वन आईडी के तहत संपूर्ण देश में अपार आईडी का कार्य चल रहा है. जबलपुर जिले के पाटन ब्लॉक में अपार आईडी के कार्य में धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोनी के द्वारा बैठक लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की.
बैठक में पाटन ब्लॉक के 30 प्रतिशत से कम अपार आईडी कार्य वाले शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित हुए. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. सभी विद्यालय दो दिवस में शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करके कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जनपद शिक्षा केंद्र पाटन में जमा करें.
बैठक में अनुपस्थित शास एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोनी ने बीईओ पाटन को निर्देशित किया कि सभी से अनुपस्थित रहने का स्पष्ट कारण लिया जाए. उन्होंने कहा कि कारण संतोषजनक न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जावे. इसके अलावा अनुपस्थित विद्यालयों भी दो दिन में कार्य पूर्ण कराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीपीसी योगेश शर्मा, बीआरसी घनश्याम सिंह, बीएसी विवेकानंद शर्मा सहित प्राचार्य,जनशिक्षक तथा शिक्षक उपस्थित रहे.