देहरादून, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।
जेपी नड्डा गुरुवार को पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ रहेंगे।
अध्यक्ष जेपी नड्डा देव सिंह ग्राउंड, पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे।
इसके बाद जेपी नड्डा दोपहर तीन बचे टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विकासनगर देहरादून में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां भी धामी मौजूद रहेंगे।
देर शाम नड्डा देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। वहीं पांच अप्रैल को हरिद्वार में एक रोड शो करेंगे, जहां वो साधु संतों के साथ बैठक कर उनसे आशीर्वाद लेंगे।
इसके बाद हरिद्वार लोकसभा के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेगे। इस सम्मेलन में बीजेपी के लगभग 14 हजार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी