जबलपुर. माढ़ोताल थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी बस्ती में बीती रात रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू व कसईया से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित है. घायलों को उपचार के लिये निजी व मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती आईटीआई निवासी 27 वर्षीय आकाश पटेल का गोलू गिरी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गये. जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर चाकू व कसैया से हमला कर दिया. जिसमें आकाश व उसके चचेरे भाई दीपक पटेल के सीने में गंभीर चोट आ गई. उक्त हमले में दूसरे पक्ष के मोहित, यश बलूचा, गोलू गिरी, प्रमेश व शंकर साहू पर राजा पटेल, अम्बर पटेल, आकाश व दीपक पटेल ने चाकू व कसैया से हमला कर दिया.
जिससे उन्हें भी गंभीर चोट आ गई. आकाश व दीपक व गोलू गिरी को समीप के निजी अस्पताल में तो मोहित झारिया को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी यशराज बलेचा उम्र 30 वर्ष निवासी संचार नगर आईटीआई माढ़ोताल, शंकर साहू उम्र 37 वर्ष निवासी कसौधन नगर ग्रीन सिटी, मोहित झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर गली न0 5 माढोताल, प्रमेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर माढोताल को अभिरक्षा में लेते हुये मामले को विवेचना में लिया है.