रीवा, देशबन्धु. आज सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार दो बाईकों की हुई सीधी भिड़ंत में एक बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है तो वहीं एक अन्य घायल बताया गया है.
हादसा आज सुबह रीवा बैकुंठपुर मार्ग स्थित ग्राम लौवा लक्ष्मणपुर के समीप हुआ है, जहां दो बाईकों के बीच हुई भिड़ंत में हलवाई का काम करने वाले शख्स की मौत हो गई.
मामले में मृतक के परिजनों ने समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने के कारण तकरीबन 1 घंटे तक घायल को अस्पताल ना पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसके चलते घायल की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंनगवा के पिपरवार निवासी उमेश दुबे जो एक हलवाई के साथ हेल्पर का काम करते थे.
बताया गया कि उमेश हलवाई का काम कर रीवा से आज सुबह वापस अपने गांव पिपरवार जा रहे थे, तभी बैकुंठपुर मार्ग में स्थित ग्राम लौवा लक्ष्मणपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही है तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. अचानक हुए इस में उमेश सहित उसके साथ सवार व्यक्ति दोनों घायल हो गए.
परिजनों का आरोप है कि तकरीबन 1 घंटे तक घायल मौके पर ही तड़पते रहे, लेकिन सूचना के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची और अस्पताल पहुंचने में हुई देरी के कारण गंभीर रूप से घायल हुए उमेश की मौत हो गई. फिलहाल घायल का जहां उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है तो वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा करवाई कर शव का पीएम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.