चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के नमक्कल जिले में 27 वर्षीय एक महिला ने पहले अपने दो बेटों को कुएं में फेंक कर मार डाला और फिर खुदकुशी कर ली।
सोमवार देर रात हुई इस घटना के बारे में पता चलने पर, महिला के सत्तर वर्षीय पिता ने नींद की गोलियां खा लीं और अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए।
वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खराब है।
जी. गुणवती (27) की शादी 2017 में एम. गोपी से हुई थी और इस दंपति के दो बच्चे हैं।
बड़ा बेटा पांच साल का और दूसरा महज 18 महीने का था।
पुलिस के मुताबिक, गुणवती अपने पति के साथ झगड़े के बाद पिछले कुछ महीनों से अपने पिता के साथ रह रही थी।
सोमवार की रात बच्चों ने खाना खाने से मना किया तो उसने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने कहा कि यह देखकर महिला के पिता ने उसे डांटा जिसके बाद वह अपने दोनों बेटों को लेकर घर से निकल गई।
बाद में उसने अपने बच्चों को एक मंदिर के पास कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह मोटर पंप के कमरे में गई और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए नमक्कल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
–आईएएनएस
एसकेपी