सतना, देशबन्धु। नागौद के पास पतवारा में गत दिनों बिजली कंपनी की टीम ने छापा मार कर के बिजली चोरी पकड़ी है। बताया गया है कि मां दुर्गा वेयर हाउस एवं रामजी वेयर हाउस में बिजली कंपनी ने दबिश दी। इस दौरान चोरी का मामला सामने आया।
्र्र्र्र्रकरने गये थे बिल वसूली
बताया गया है कि बिजली विभाग की टीम ने बिल वसूली के दौरान दबिश दी, जिसमे दोनों वेयर हाउस में चोरी की बिजली से उपयोग करते हुए पकड़े गये। जिसके चलते वेयर हाउस संचालकों आशीष द्विवेदी एवं रामजी द्विवेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की।
6वर्ष पुराने
इस संबंध में बताया गया है कि दोनों वेयर हाउस लगभग 5 से 6 वर्ष पुराने हैं, साथ ही दोनों पर शासकीय खाद्यान्न का भंडारण भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा किया जाता है।